सामान्य ज्ञान

टेल किसे कहते हैं?
05-Apr-2022 8:53 AM
टेल किसे कहते हैं?

टेल या तेल या तॅल पुरातत्वशास्त्र में ऐसे टीले को कहते हैं जो किसी स्थान पर कई सदियों से मानवों के बसने और फिर छोड़ देने से बन गया हो। जब लोगों की कई पुश्तें एक ही जगह पर रहें और बार-बार वहां निर्माण और पुनर्निर्माण करती जाएं तो सैंकड़ों सालों में उस जगह पर एक पहाड़ी जैसा टीला बन जाता है। इस टीले का अधिकांश भाग मिट्टी की बनी ईंटें होता है जो जल्दी ही टूटकर वापस मिट्टी बन जाती हैं। अक्सर किसी टेल में ऊपर एक समतल भाग और उसके इर्द-गिर्द ढलानें होती हैं।

टेल शब्द कई सामी भाषाओं में मिलता है, जैसे कि अरबी भाषा का  तल्ल और इब्रानी भाषा में  तेल । यह शब्द विशेष रूप से मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका की संस्कृतियों से सम्बंधित पुरातत्व-अध्ययन में ज़्यादा प्रयोग होता है। इसकी खुदाई में पुरातात्विक महत्व के बहुत से प्रमाण मिलते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news