सामान्य ज्ञान

एशियाई विकास बैंक
05-Apr-2022 8:54 AM
एशियाई विकास बैंक

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 22 अगस्त 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी।

यह बैंक यूएन  इकोनॉमिक कमीशन फॉर एशिया एंड फार ईस्ट (अब यूएनईएससीएपी ) और गैर क्षेत्रीय विकसित देशों के सदस्यों को सम्मिलित करता है। इस बैंक की स्थापना 31 सदस्यों के साथ हुई थी, अब एडीबी के पास अब 67 सदस्य हैं - जिसमे से 48 एशिया और पैसिफिक से हैं और 19 सदस्य बाहरी हैं। एडीबी  का प्रारूप काफी हद तक वल्र्ड बैंक के आधार पर बनाया गया था और वल्र्ड बैंक (विश्व बैंक) के समान यहां भी भारित वोट प्रणाली की व्यवस्था है जिसमे वोटों का वितरण सदस्यों के पूंजी अभिदान अनुपात के आधार पर किया जाता है।

भारत और एशियाई विकास बैंक के मध्य 5 राज्यों में ग्रामीण सडक़ों में सुधार के लिए 252 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता 2 अप्रैल 2013 को किया गया।   इस ऋण समझौते से 1600 ग्रामीण बस्तियों को लाभ होना है। इस ऋणकी पहली किश्त दिसम्बर 2015 में पूरा होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news