सामान्य ज्ञान

पय्यमबलम तट
05-Jun-2022 6:51 AM
पय्यमबलम तट

केरल का पय्यमबलम समुद्र का किनारा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। कन्नूर क्षेत्र में एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। यह तट, कन्नूर जिले से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस तट तक सडक़ मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।  

 पय्यमबलम तट पर मुख्य आकर्षण का केंद्र एक मां और बच्चे की भव्य मूर्ति है। कनाई कुंजीरमन, यहां के प्रसिद्ध मूर्तिकलाकार हैं जिन्होंने मलमपुजहा की याक्षी को डिजायन किया है जो इस भूमि पर बनी विशाल मूर्तिकला है जो अपने शिल्प के कारण पर्यटकों के बीच खासी प्रसिद्ध है। कई प्रसिद्ध हस्तियों स्वदेशम्भिमानी रामकृष्ण पिल्ला, पम्बन मानादवन, ए. के. गोपालन और के. जी. मरार ने इस तट के निकट अंतिम सांस भी ली थी। इस तट की मुख्य विशेषता, यहां की सफाई और सुरक्षा है जो इस जगह को परिवार और बच्चों के बीच एक आदर्श छुट्टियां बिताने वाला स्थल बनाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news