सामान्य ज्ञान

दुनिया में पहला विश्व कप क्रिकेट कब खेला गया?
07-Jun-2022 10:42 AM
दुनिया में पहला विश्व कप क्रिकेट कब खेला गया?

वन डे हो या टेस्ट, आईपीएल या विश्व कप, भारत में क्रिकेट के दीवानगी जितनी बड़ी दीवानगी और कोई नहीं। 7 जून का दिन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है।

7 जून 1975 को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में पहला विश्व कप मुकाबला शुरू हुआ था। पहले विश्व कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ जिसमें भारत की हार हुई। इस मैच में भारत की ओर से मदन लाल और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर 334 रन बनाए जिसके जवाब में भारत 132 पर ही ऑल आउट हो गया। इस मैच में सुनील गावस्कर के खेल की कड़ी निंदा हुई जिन्होंने 174 गेंदों पर मात्र 36 रन बनाए और क्रीज पर अंत तक जमे रहे।

7 से 21 जून तक चले इस विश्व कप में जो 8 टीमें शामिल हुईं वे थीं -ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका। पहले विश्व कप की यह पहली ट्रॉफी वेस्ट इंडीज के नाम हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news