सामान्य ज्ञान

टायरों का रंग काला क्यों होता है?
10-Jun-2022 1:53 PM
टायरों का रंग काला क्यों होता है?

किसी भी वाहन में लगने वाले टायरों का रंग हमेशा काला ही होता है। दरअसल  कच्चा रबर हल्के पीले रंग का होता है, लेकिन टायर बनाने के लिए उसमें काला कार्बन मिलाया जाता है जिससे रबर जल्दी न घिसे।

अगर सादा रबर का टायर 8 हज़ार किलोमीटर चल सकता है तो कार्बन युक्त टायर एक लाख किलोमीटर चल सकता है। इसीलिए वाहनों में काले रंग के टायरों का ही इस्तेमाल किया जाता है।  काले कार्बन की भी कई श्रेणियां होती हैं और रबर मुलायम होगी या सख्त यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन सी श्रेणी का कार्बन उसमें मिलाया गया है। मुलायम रबर के टायरों की पकड़ मज़बूत होती है लेकिन वो जल्दी घिस जाते हैं जबकि सख्त टायर आसानी से नहीं घिसते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news