सामान्य ज्ञान

दुधवा नेशनल पार्क में नेपाली गेंडों का पुनर्वास
12-Jun-2022 12:20 PM
दुधवा नेशनल पार्क में नेपाली गेंडों का पुनर्वास

दुधवा नेशनल पार्क में  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित है। यह जिला भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। इस पार्क में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गैंडों का पुनर्वास किया जा रहा है।     

द्वितीय गैंडा पुनर्वास योजना के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के बेलरायां रेंज में भादी ताल के निकट 14 वर्ग किमी का क्षेत्रफल आरक्षित किया गया है।  द्वितीय गैंडा पुनर्वास योजना के लिए आरक्षित क्षेत्र के चारों ओर विद्युत चालित बाड़ लगाया गया है।  वर्तमान समय में दुधवा नेशनल पार्क में गैंडों की संख्या 32 है।  वर्ष 1984 में दुधवा नेशनल पार्क में प्रथम गैंडा पुनर्वास योजना शुरू की गई थी।

बिल्ली अर्जन सिंह दुधवा नेशनल पार्क की स्थापना से जुड़े रहे हैं। दुधवा नेशनल पार्क की स्थापना 1977 में 680 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में हुई थी। इस पार्क में बारहसिंगा हिरण, पक्षियों की एक हज़ार से अधिक प्रजाति और तितलियों की पंद्रह सौ से अधिक प्रजाति पाई जाती है।

नेपाल के गैंडे एक सींग वाले होते हैं।  भारत में एक सींग वाले गैंडे उत्तर-पूर्व राज्य असम, नेपाल के तराई क्षेत्र, और हिमालय के पूर्व भाग में मिलते हैं। असम का काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news