सामान्य ज्ञान

गौरवी योजना
18-Jun-2022 12:52 PM
गौरवी योजना

मध्य प्रदेश में महिलाओं के सम्मान और उनके संरक्षण हेतु देश के पहले एकीकृत संकट समाधान केंद्र (वन स्टॉप क्राइसिस रेसेल्युशन सेंटर- ओएससीसी) ‘गौरवी’ परियोजना शुरू की गई है। ओएससीसी के तहत स्थापित ‘गौरवी केंद्र , मध्य प्रदेश सरकार एवं एक्शन एड (एनजीओ) की संयुक्त कार्य योजना है।

‘गौरवी केंद्र’ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान और उनके संरक्षण हेतु प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत ‘एकीकृत संकट समाधान केंद्र’ (वन स्टॉप क्राइसिस रेसेल्युशन सेंटर) के रूप में ‘गौरवी’ केंद्र की स्थापना प्रत्येक जिले में की जाएगी।  यह केंद्र महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों की संरक्षण की दिशा में कार्य करेगा।

‘गौरवी’ केंद्र में मुख्य रूप से हिंसा और बलात्कार की शिकार महिलाओं को मदद दी जाएगी। इनमें आपदा हस्तक्षेप सेवाएं, पीडि़त महिलाओं को एफआईआर दर्ज करवाने में सहयोग, त्वरित संबल देते हुए परामर्श, आवश्यक सुरक्षा, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना, अधिवक्ता से सलाह, जीवन यापन के लिए सहायता और पुनर्वास शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news