सामान्य ज्ञान

मर्सिडीज
23-Jun-2022 2:11 PM
मर्सिडीज

22 जून का दिन कार के इतिहास में खास महत्व रखता  है। इसी दिन एक कारोबारी ने  कार का नाम अपनी बेटी के नाम पर रख दिया और यहीं से मर्सिडीज नाम की शुरूआत हुई। कंपनी का नाम तो डाइम्लर मोटोरेन गेजेलशाफ्ट है। जर्मनी के मेकैनिकल इंजीनियर गॉटलीब डाइम्लर ने पेट्रोल से चलने वाली अपनी पहली लक्जरी कार 1899 में मोरक्को के सुल्तान को बेची। डाइम्लर ने अपने ही कस्बे कानश्टाड में डाइम्लर मोटोरेन गेजेलशाफ्ट (डीएमजी) नाम की कंपनी भी बनाई। इसी बीच ऑस्ट्रिया के एक कारोबारी एमिल येलिनेक ने डाइम्लर से संपर्क किया। येलिनेक ने दो सिलेंडरों और छह हॉर्सपावर की एक कार खरीदी। उन्हें ये कार धीमी लगी। उन्होंने डाइम्लर से कहा कि वो दो चार सिलेंडर वाली कारें बनाएं, जो तेज भागें। डाइम्लर ने ऐसा कर दिया। नई कारों को येलिनेक ऑस्ट्रिया के अमीरों को बेचने लगे।

 इसके साथ ही कारों की रेस भी शुरू हो गई। येलिनेक ने रेस में हिस्सा लेने वाली अपनी कार का नाम मेर्सिडीस रखा। असल में यह उनकी बेटी का नाम था। 1900 में येलिनेक और डाइम्लर के बीच समझौता हुआ कि वो चार सिलेंडरों वाली कारें मर्सिडीज के नाम से बेचेंगे। दोनों को लगा कि इस नाम से गाड़ी के जर्मन होने के अहसास नहीं होता, लिहाजा ये फ्रांस में भी आसानी से बिकेगी। यही हुआ भी। डीएमजी ने दिसंबर 1900 तक 35 हॉर्सपावर की गाड़ी बना दी। इसकी चेसिस स्टील की थी। 1901 में बाजार में आने के साथ ही इसे पहली आधुनिक कार कहा जाने लगा। इसकी उच्चतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

 मर्सिडीज नाम से बिक रही इन कारों ने जर्मनी, ऑस्ट्रिया और फ्रांस में गजब की कामयाबी हासिल की। बड़ी सफलता को देखते हुए 22 जून 1902 को डीएमजी ने अपना ब्रांड नाम आधिकारिक तौर पर मर्सिडीज दर्ज करा दिया। आज दुनिया भर में इन कारों को मर्सिडीज के नाम से जाना जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news