सामान्य ज्ञान

सुपर सोनिक कार
23-Jun-2022 2:12 PM
सुपर सोनिक कार

क्या आप किसी ऐसी कार की कल्पना कर सकते हैं जिसकी स्पीड 1500 किमी/घंटा से भी ज्यादा हो? यदि नहीं, तो आपको बता दें एक ऐसे प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है और यदि सब कुछ सही रहा तो 2016 तक ऐसी कार एक हकीकत होगी।  इस कार का नाम है ब्लडहाउंड एसएससी। इस कार के नाम में एसएससी का फुल फॉर्म है सुपरसॉनिक कार। इसके निर्माण में लगे लोगों की मानें तो यह कार बहुत जल्द ही एक हकीकत होगी। इस प्रॉजेक्ट के और पहले ही पूरा हो जाने की उम्मीद थी मगर भविष्य की इस कार के रॉकेट सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हो गई। 

कार की हाई-स्पीड टेस्टिंग साउथ अफ्रीका में होनी थी, पर यह अब टाल दी गई है। हालांकि ‘स्लो-स्पीड’ टेस्टिंग कॉर्नवॉल में जारी रहेगी। अब इस कार को 1610 किमी/घंटा की रफ्तार से न चलाकर ‘सिर्फ’ 322 किमी/घंटा की रफ्तार से ही चलाया जाएगा। ब्लडहाउंड एसएससी के पायलट को उम्मीद है कि यह सबसे तेज कार होने का रिेकॉर्ड अगले साल बना लेगी। इस कार की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका के रेगिस्तान में होनी थी, लेकिन रॉकेट सिस्टम में किसी गड़बड़ी के कारण इसे रोक दिया गया। अब सीजनल बारिश के आने से पहले इसकी टेस्टिंग संभव नहीं है।   विंग कमांडर ऐंडी ग्रीन इसे पहले 2016 के अप्रैल या मई महीने में 1287 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश करेंगे। यदि यह कार 1227 किमी/घंटे की रफ्तार को पार कर लेती है, तो यह धरती पर सबसे तेज चलने वाली कार बन जाएगी। यह रही कार की कॉकपिट। पेंसिल के आकार की इस कार की लंबाई 13.4 मीटर और वजन 7.5 टन होगा। इस कार को खरीदने वालों को पहले सोचना होगा कि आखिर इसे वे चलाएंगे कहां। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news