सामान्य ज्ञान

झुुंपा लाहिड़ी
13-Jul-2022 10:15 AM
झुुंपा लाहिड़ी

झुंपा लाहिड़ी भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका हैं। जिनके उपन्यास नेमसेक पर मीरा नायर ने फिल्म का निर्माण किया था। यह उपन्यास भारत के पश्चिम बंगाल से अमेरिका प्रवास कर गए परिवार और उसके सामने आने वाली दिक्कतों की कहानी है।

लघु कथाओं की अपनी पहली ही किताब इंटरप्रेटर ऑफ मैलडीज  के लिए झुंपा को वर्ष 2000 में पुलित्जर पुरस्कार मिला था।  लंदन में पैदा हुई लाहिड़ी का परिवार मूल रूप से बंगाली था। झुंपा जब तीन साल की थीं तो उनका परिवार अमेरिका जाकर रहने लगा। उनका साहित्य भी आमतौर पर अप्रवासी भारतीयों के जीवन पर आधारित होता है, जिसमें पात्र मूल रूप से बंगाली होते हैं। उनकी किताब पर बनी फिल्म नेमसेक में ऐसे दंपत्ति का किरदार इरफान कलाकार और तब्बू ने निभाया था।

 2008 में उनकी एक और किताब अनअकस्टम्ड अर्थ बाजार में आई। लाहिड़ी लेखकों के लिए अमेरिकी संघ पेन की उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कला और मानवीयता पर राष्ट्रपति की समिति की सदस्य चुना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news