सामान्य ज्ञान

यूसैन बोल्ट
22-Aug-2022 11:59 AM
यूसैन बोल्ट

यूसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज तर्रार धावक हैं। 100 और 200 मीटर की दौड़ में ओलंपिक और विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले स्टार एथलीट ये रिकॉर्ड उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में बनाए थे।

बोल्ट ने बीजिंग में ही साथियों के साथ 400 मीटर रिले में भी रिकॉर्ड स्थापित किया। 2012 लंदन ओलंपिक में भी उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों ही रेसें जीतीं और लगातार दो ओलंपिक खेलों (2008 और 2012) में ऐसी दोहरी जीत हासिल करने वाले वह पहले धावक बन गए। युसैन बोल्ट की रफ्तार के लिए उनके चाहने वाले उन्हें  लाइटनिंग बेल्ट भी कहते हैं।

अब तक उनकी झोली में 6 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं।  बोल्ट के मन में 2016 में रियो दे जनेरो के ओलंपिक खेलों के बाद अपना कॅरिअर समाप्त करने से पहले कुछ और ओलंपिक पदक जीतने की चाह है। छोटी दूरी की रेस में नया रिकॉर्ड बनाकर तहलका मचाने वाले बोल्ट वर्ष 2013 में  मांशपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे हैं।  यूसैन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 में  जमैका में हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news