विचार / लेख

समलैंगिकों को अगर शादी का अधिकार मिल गया, तो क्या बदलेगा उनके जीवन में
22-Apr-2023 4:48 PM
समलैंगिकों को अगर शादी का अधिकार  मिल गया, तो क्या बदलेगा उनके जीवन में

EGOMONK

सुशीला सिंह

भारत के सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता देने वाली याचिका पर अभी सुनवाई चल रही है।

इस सुनवाई के पहले दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पर्सनल लॉ पर विचार किए बिना वो ये देखेगा कि क्या विशेष विवाह कानून के ज़रिए समलैंगिकों को अधिकार दिए जा सकते हैं या नहीं।

वहीं याचिकाकर्ताओं की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी का कहना था कि समुदाय को मूलभूत अधिकारों के तहत शादी का अधिकार दिया जाना चाहिए, जिसकी गारंटी संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 में दी गई है।

विशेष विवाह अधिनियम, 1954 की बात की जाए, तो इसके जरिए अंतर-धार्मिक और अंतर-जातीय विवाह को पंजीकृत किया जाता है और मान्यता दी जाती है।

मीनाक्षी सान्याल समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘सेफो फार इक्ववेलिटी’ (स्ड्डश्चश्चद्धश द्घशह्म् श्वह्नह्वड्डद्यद्बह्ल4) की सह-संस्थापक हैं।

उनका कहना है कि वे इसे समलैंगिकों की शादी नहीं, बल्कि ‘मैरिज इक्वलिटी राइटस’ बोलती हैं। अगर शादी करने का अधिकार है, तो ये सबके लिए होना चाहिए। वे विशेष विवाह अधिनियम के 30 दिनों के नोटिस वाले प्रावधान पर चिंता जाहिर करती है।

कोलकाता से बीबीसी के साथ बातचीत में वे कहती हैं, ‘ये मेरी और मेरे पार्टनर की बात नहीं हैं। मैं पिछले दो दशक से एक्टिविस्ट रही हूँ और हमने इतना कुछ अनुभव किया है। अब चाहे किसी का जेंडर और सेक्शुअल ओरिेएंटेशन (किसी के प्रति भावनात्मक, रोमांटिक चाहत होना) कुछ भी हो, हमें ये अधिकार मिलना चाहिए।’

वे सुप्रीम कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम पर की गई टिप्पणी पर कहती हैं, ‘क्या इस अधिनियम के 30 दिन के नोटिस पीरियड को हटाया जाएगा? हमने हाल ही में रुत्रक्चञ्जक्त+ समुदायों के अनुभवों को सुना था। उन्हें घर के अंदर अपनी पहचान को लेकर कई तरह की हिंसा और दुव्र्यवहार झेलना पड़ता है। ऐसे में अगर समुदाय के लोग शादी करना चाहते हैं और 30 दिन का नोटिस लगा दिया जाता है और अगर इस दौरान परिवार को पता चल जाता है, तो उनका व्यवहार क्या होगा आप ख़ुद सोचिए।’

हालाँकि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 30 दिन के नोटिस पीरियड को ‘पितृसत्तात्मक’ निजता का हनन और ऐसे कपल की सुरक्षा को लेकर ख़तरा बताया हैं।

-क्या है विशेष विवाह अधिनियम

दरअसल विशेष विवाह अधिनियम की धारा 5 के मुताबिक, शादी करने वाले व्यक्ति को सूचना देनी होती है और विवाह अधिकारी के कार्यालय के बाहर एक विशिष्ट स्थान पर शादी के संबंध में नोटिस लगाना होता है।

इस शादी का नोटिस लगने के 30 दिनों के भीतर अगर कोई आपत्ति नहीं करता है, तो विवाह करवा दिया जाता है।

वकील प्रतीक श्रीवास्तव कहते हैं कि विशेष विवाह अधिनियम जेंडर न्यूट्रल नहीं है। इसका सेक्शन 4 सी शादी के लिए लडक़ी की उम्र 18 साल और लडक़े की उम्र 21 साल की बात करता है। साथ ही इसका सेक्शन 24 और सेक्शन 25 बताता है कि अगर सेक्शन 4 के तहत शादी नहीं होती, तो वो अमान्य हो जाती है।

‘हमसफर ट्रस्ट’ के संस्थापक रह चुके अशोक काक कहते हैं, ‘विशेष विवाह अधिनियम में केवल सहमति देने वाले दो भारतीय नागरिकों की बात होनी चाहिए, जो बालिग हैं और वो एक दूसरे से शादी कर सकते हैं। वहीं इसमें मनोचिकित्सकों से ये सर्टिफिकेट लिया जा सकता है कि वे शादी करने के लिए फि़ट हैं।’

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दलील दी गई कि कानूनी दृष्टि में शादी का अर्थ एक बायोलॉजिकल पुरुष और बायोलॉजिकल महिला के बीच का रिश्ता रहा है।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि महिला और पुरुष में भेद करने की कोई पुख़्ता अवधारणा नहीं है।

वहीं जानकार कहते हैं कि कोई भी संबंध जो कानूनी है, वहाँ अधिकार होते ही हैं।

महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली वकील वीना गोडा मुंबई से फोन पर बताती हैं, ''शादी एक ऐसा रिश्ता है, जिसे कानूनी मान्यता दी गई है। जो एक रिश्ते को कानूनी दायरे में बांध देता है और फिर एक दंपती या स्पाउस (लीगल पार्टनर) के तौर पर स्वीकार्य हो जाते हैं, जो मिलकर एक परिवार बनाते हैं और इसमें सबके अधिकार होते हैं।’

किस तरह के अधिकार मिलेंगे?

जानकारों का मानना है कि अगर समलैंगिक विवाह को मान्यता मिलती है, तो जिन-जिन कागज़ात में स्पाउस का उल्लेख है, वहाँ उन्हें पूर्ण अधिकार मिलेंगे।

वकील वीना गोडा बताती हैं कि परिवार कई तरह के अधिकारों का लाभार्थी बनाता है, जैसे- पेंशन, इंश्योरेंस, ग्रैच्यूटी, मेडिकल क्लेम आदि।

वकील प्रतीक श्रीवास्तव रुत्रक्चञ्जक्त+ समुदायों के मुद्दों को उठाते रहते है।

वे वीना की बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इंश्योरेंस, ग्रैच्यूटी में नॉमिनी में स्पाउस या लीगल एयर ( ख़ून के रिश्ते) का विकल्प दिया जाता है।

वहीं समलैंगिकों की शादी को स्वीकृति दे दी जाती है, तो उन्हें पेंशन का भी अधिकार मिलेगा, क्योंकि वहाँ नॉमिनी का विकल्प दिया गया है।

अशोक काक बताते हैं कि वित्तीय मामलों में समुदाय को मदद तो मिलेगी, लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

वे कहते हैं, ‘अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो उस व्यक्ति का परिवार, पार्टनर को अस्पताल आने नहीं देता। वहीं समलैंगिक किराए पर घर लेने की कोशिश करते हैं, तो दिक्कत आती है।

भारत में रुत्रक्चञ्जक्त+समुदाय की संख्या करोड़ों में है। वहीं साल 2012 में सरकारी आँकड़ों में इस समुदाय की आबादी 25 लाख बताई गई है।

साल 2020 में आई प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट की मानें, तो कई देशों में समलैंगिकता को लेकर स्वीकार्यता बढ़ी है। भारत की बात की जाए, तो साल 2014 में ये स्वीकार्यता 15 प्रतिशत थी। वो बढक़र अब 37 प्रतिशत हो गई है।

वकील सोनाली कड़वासरा कहती हैं कि समलैंगिकों को शादी की मान्यता दी जाती है, तो कई कानूनों में भी संशोधन करने होंगे। क्योंकि भारत में कई कानून में दंपती का जिक्र आता है। ऐसे में कई चुनौतियाँ आ सकती हैं।

वे बताती हैं कि अगर समलैंगिकों की शादी को स्वीकृति मिल जाती है, तो एक तरीका ये हो सकता है कि शादी के रजिस्ट्रेशन के समय वे (समलैंगिक जोड़ा) बता सकते हैं कि पारिवारिक स्वरूप में कौन क्या (पति कौन, पत्नी कौन) जिम्मेदारी निभाएगा।

यानी उन्हें कहा जा सकता है कि वो अपने रिश्ते में ख़ुद के बारे में बताएँ।

क्या चुनौतियाँ पेश आ सकती हैं?

सोनाली कड़वासरा के अनुसार, ‘अगर घरेलू हिंसा का मामला होता है तो हर महिला को ऐसी हिंसा के खिलाफ शिकायत करने का अधिकार है। ऐसे में अगर समलैंगिक विवाह में दोनों महिलाएँ हैं, तो दोनों में से कौन घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करा सकेगा? और अगर दोनों पुरुषों ने विवाह किया है, तो ऐसा मामला आने पर क्या दोनों ही शिकायत दर्ज करा पाएँगे या नहीं? ऐसे में ये सवाल अहम हो जाता है।’

भारत में महिलाओं को घर में होने वाली हिंसा से बचाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 लाया गया था।

इसके बाद, दूसरे मुद्दों की बात की जाए, तो अगर समलैंगिक, शादी के बाद किसी कारणवश तलाक लेने का फैसला करते हैं, तो भरण पोषण के लिए कौन जिम्मेदार होगा?

भरण पोषण का अधिकार

कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (ष्टह्म्क्कष्ट) के सेक्शन 125 के अनुसार, एक शादीशुदा संबंध में पत्नी को पति से भरण पोषण के लिए सहायता लेने का अधिकार दिया गया है।

वहीं कानून ये कहता है कि किसी परिवार में बेटे से माता-पिता, शादी के बाद पत्नी या पिता से बच्चे भरण पोषण की मांग कर सकते हैं, लेकिन समलैंगिक विवाह में दोनों में से किसे ये सहायता लेने का अधिकार होगा और कौन इसे देगा या दोनों ही एक-दूसरे से मांग कर सकते हैं?

गोद लेने का अधिकार

वकील वीना गोडा और सोनाली कड़वासरा के अनुसार, ‘क़ानून एकल महिला या पुरुष को बच्चा गोद लेने का अधिकार देता है।

वहीं क़ानून ये भी कहता है कि गोद ली जाने वाली बच्ची और पुरुष में 21 साल का फर्क़ होना चाहिए।’

दोनों वकील चुनौती के बारे में बताते हुए कहती हैं, ‘ऐसे में ये देखना होगा कि अगर दोनों समलैंगिक महिला हैं और बच्ची गोद लेना चाहती हैं या समलैंगिक पुरुष लडक़ा गोद लेना चाहते हैं, तो क्या ये अधिकार दिया जाएगा? साथ ही इस परिवार में पिता और माँ की भूमिका में कौन होगा?’

कानून ये कहता है कि कोई दंपती (पति-पत्नी) दो साल तक स्थायी शादी में हैं, तो उन्हें बच्चा गोद लेने का अधिकार मिल सकता है।

वहीं नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (हृष्टक्कष्टक्र) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि समलैंगिकों को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये बच्चों के कल्याण के खिलाफ होगा और उनके विकास पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

बच्चे की कस्टडी

कानून के अनुसार, पाँच साल से कम उम्र के बच्चे की कस्टडी का अधिकार माँ को मिलता है। ऐसे में अगर समलैंगिक शादी में तलाक़ का मामला सामने आता है, तो किसे बच्चे की कस्टडी लेने का अधिकार मिलेगा।

कानून में बच्चे का वेलफ़ेयर या कल्याण सर्वोपरि माना गया है। ऐसे में इस शादी में किसके अधिकार को ज़्यादा तरजीह दी जाएगी।

संपत्ति का अधिकार

कानून में परिवार की परिभाषा बताई गई है। किसी व्यक्ति का पैतृक और पिता द्वारा अर्जित संपत्ति में अधिकार होता है।

अगर अभिभावक अपनी संपत्ति में हिस्सा देने से इनकार करते हैं, तो व्यक्ति को कोर्ट में इस फ़ैसले को चुनौती देनी होगी। अगर वसीयत दस्तावेज़ नहीं होता है, तो उस सूरत में भारतीय विरासत क़ानून या भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम की मदद ली जाती है।

भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के मुताबिक, मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद संपत्ति का क़ानूनी उत्तराधिकारियों के बीच बराबर-बराबर हिस्से में बँटवारा होता है। (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news