सामान्य ज्ञान

सनवे तायहुलाइट सबसे तेज चलने वाला कम्प्यूटर
22-Jun-2020 12:26 PM
 सनवे तायहुलाइट सबसे तेज चलने वाला कम्प्यूटर

चीन का सुपर कंप्यूटर सनवे तायहुलाइट 20 जून 2016 को 93 पेटाफ्लॉप/सेकंड की स्पीड के चलते विश्व का सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया। जर्मनी स्थित फ्रेंकफर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुपरकंप्यूटर सम्मेलन के दौरान टॉप-500 सुपर कंप्यूटरों की सूची जारी की गयी। 
इस सूची में बताया गया कि अमेरिका में सबसे अधिक सिस्टम नहीं हैं।  औद्योगिक एवं शोधकार्यो में कार्यरत कंप्यूटरों के कारण पिछले कुछ वर्षों में चीन में इनकी संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है।  चीन में 167 सुपरकंप्यूटर हैं जबकि अमेरिका में 165 सुपरकंप्यूटर ही कार्यरत हैं।  पूरे एशिया में 218 सुपरकंप्यूटर मौजूद हैं जिसमे से 8 भारतीय संगठनों के पास मौजूद हैं। 
सनवे तायहुलाइट सुपरकंप्यूटर 93 पेटाफ्लॉप/सेकंड की रफ़्तार से कार्य कर सकता है।  इसका निर्माण चीन के समानांतर कंप्यूटर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (एनआरसीपीसी) द्वारा किया गया. यह नेशनल सुपरकंप्यूटिंग सेंटर वूशी में कार्यरत है।  इस सुपरकंप्यूटर ने यह साबित कर दिया कि चीन इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर देे सकता है तथा बड़े स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध करा सकता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news