सामान्य ज्ञान

मर्सेडीज - बेंज की फ्यूचर बस
20-Jul-2020 12:10 PM
मर्सेडीज - बेंज की फ्यूचर बस

मर्सेडीज-बेंज ने अपनी फ्यूचर बस को आखिरकार सडक़ पर दौड़ा कर भी दिखा दिया। मर्सेडीज ने अपनी यह बस पश्चिमी यूरोपीय देश नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्सटर्डम की सडक़ पर दौड़ाई। मर्सेडीज की यह बस ऐम्सटर्डम की सडक़ों पर लगभग 20 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में कामयाब रही। अपनी इस यात्रा के दौरान बस ने टनल्स पार कीं, खुद ही ब्रेक भी लगाई और ट्रैफिक नियमों का पालन किया।

मर्सेडीज के मुताबिक उनकी यह बस सिटीपायलट नाम की टेक्नॉलजी से लैस है। यह एक ऑटोनॉमस बस है और इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फ्यूचर कहा जा रहा है। मर्सेडीज की यह बस 12135 एमएम लंबी, 2550 एमएम चौड़ी और 3120 एमएम ऊंची है। मर्सेडीज-बेंज फ्यूचर बस में 7.7-लीटर की क्षमता वाला इंजन लगाया गया है। इस इंजन से 299 हॉर्स पावर तक की ताकत पैदा हो सकती है। बस का इंटीरियर भी लाजवाब है। इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री बाहर के नजारे का भी भरपूर आनंद ले सकें। बस में डिजाइनर सीट्स लगाई गई हैं। साथ ही इसके ग्रैब रेल्स पेड़-सा अहसास देते हैं। इस ऑटोनॉमस बस के संचालन में कैमरा, रेडार, कनेक्टेड डाटा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। मर्सेडीज की यह फ्यूचर बस यात्रा के दौरान खुद-ब-खुद सुरंगों में भी नैविगेट कर सकती है। इस बस में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news