सामान्य ज्ञान

भारत में इस समय कितने आईटीआई हैं
22-Jul-2020 12:00 PM
भारत में इस समय कितने आईटीआई हैं

आईटीआई यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। देश में  गत तीन वर्षों (2011-12, 2012-13 और 2013-14) के दौरान स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की संख्या इस प्रकार है- 647 (सरकारी 27+निजी 620), 897 (सरकारी 27+निजी 870), 406 (सरकारी 04+निजी 402) और चालू वर्ष के दौरान 02.07.2014 तक 251 (सरकारी 02+निजी 249) है।

वामपंथी अतिवाद से प्रभावित 34 जिलों में कौशल विकास योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, लोहरडागा, गुमला, लातेहार और हजारीबाग जिलों में 10 आईटीआई की स्थापना हेतु प्रस्ताव है और 53.26 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। असेवित खंडों में आईटीआई की व्यवस्था करने की आवश्यकता के आधार पर सार्वजनिक निजी साझेदारी के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में 1500 आईटीआई खोलने का प्रस्ताव है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news