सामान्य ज्ञान

रेगिस्तान में झील
24-Aug-2020 12:52 PM
रेगिस्तान में झील

दक्षिण ट्यूनीशिया के रेगिस्तान में हाल ही में एक झील लाक डे गाफसा उभर आई है।  100 मीटर की यह झील पहले कभी नहीं देखी गई थी। अचानक उभरी झील 10 से 18 मीटर गहरी है।

वैज्ञानिक इस घटना से हैरान हैं।  झील जिस जगह उभरी हैं, वहां फॉस्फेट की खुदाई होती है।  वैज्ञानिकों ने वहां से पानी के नमूने लिए गए हैं और साथ ही लोगों को वहां न जाने की सलाह दी है, लेकिन चिलचिलाती गर्मी और कुदरत की करामात लोगों को झील में डुबकी लगाने के लिए बेताब कर रही है । इस पूरे इलाके में दूर-दूर तरह हरियाली नजर नहीं आती है,  लेकिन नई झील के आस पास अब पौधों की शक्ल में जिंदगी फूटने लगी है।  माना जा रहा है कि झील के उभरने से पहले ही इस जगह पर जमीन में खूब नमी आ गई होगी।  इसी वजह से हरियाली लहलहा उठी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news