सामान्य ज्ञान

प्रयुथ चान-ओछा
24-Aug-2020 12:52 PM
प्रयुथ चान-ओछा

प्रयुथ चान-ओछा थाइलैंड के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं। थाइलैंड के 29 वें प्रधानमंत्री के तौर पर उनका समर्थन सत्ताधारी नेशनल लेजिस्लेटिव असेंबली (एनएलए) के 197 सदस्यों में से 191 सदस्यों ने किया है।

 इस पद के लिए अकेले दावेदार चान ओछा के चुनाव का किसी भी सदस्य ने विरोध नहीं किया।  साठ वर्षीय चान ओछा की नियुक्त (जो कि कुछ ही महीनों में सेना से सेवानिवृत्त होने वाले हैं) को राजा भूमिबोल अदुल्यादेज द्वारा अनुमोदित किया जाना है। शाही हस्ताक्षर के बाद, वे देश के 29वें प्रधानमंत्री बन जाएंगे। हालांकि चान  ओछा ने 22 मई 2014 के तख्तापलट के बाद से देश के प्रमुख के तौर पर काम किया है। इससे पहले, 22 जून 2014 को चान– ओछा ने विवादास्पद अदालती फैसले के बाद यांगलुक शिनावात्रा की सरकार के तख्तापलट के कुछ ही दिनों बाद निर्वाचित सरकार  की शक्तियां जब्त कर दी थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news