सामान्य ज्ञान

क्या है वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
29-Aug-2020 12:51 PM
क्या है वरिष्ठ  पेंशन बीमा योजना

केंद्र सरकार ने 60 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बार फिर वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) की शुरुआत की है।   यह योजना करीब पांच लाख लोगों  को आने वाले वर्षों में वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराएगी।

योजना की देखरेख जीवन बीमा निगम, एलआईसी करेगीछ। यह योजना फिलहाल 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक (एक वर्ष के लिए) के लिए शुरु की गई है।    यह योजना देश भर के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपयों से लेकर 5 हजार रुपये मासिक (जो कि उनके जमा पर 9.38 प्रतिशत वार्षिक है) की पेंशन के जरिए उनको मदद करेगी।  यह योजना एलआईसी द्वारा संचालित होगी।   यह योजना 60 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों के लिए है। इसके माध्यम से  लाभार्थीं ऋण ले सकते हैं (अभिदत्त राशि का 75 प्रतिशत तक) जो कि प्रारंभ होने की तिथि से तीन वर्ष के बाद उठाया जा सकेगा। मृत्यु होने पर, पूरा खरीद मूल्य नामांकित व्यक्ति को मिलेगा।

बाहर/आत्मसमर्पण की अनुमति 15 वर्षों के बाद या विशेष मामलों जैसे खुद की या जीवनसाथी की गंभीर/ लाइलाज बीमारी, में पहले, दी जाएगी।  भुगतान ईसीएस या एनईएफटी के जरिए किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news