सामान्य ज्ञान

अफ्रीकी राइनोज
30-Aug-2020 1:51 PM
अफ्रीकी राइनोज

अफ्रीकी राइनोज़ एक संकटग्रस्त प्राणी है, जिसकी संख्या अवैध शिकार की वजह से दिन ब दिन कम होती जा रही है।  वर्ष 1977 से राइनोज़ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर प्रतिबंध लगने के बावजूद उसके सींगों के लिए उसका शिकार किया जा रहा है। चीन जैसे कुछ एशियाई देशों में इसके सींगों की मांग बहुत ज्यादा है जहां इसका इस्तेमाल परंपरागत औषधि के लिए किया जाता है। चीन में संपन्नता के चिन्ह के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

अफ्रीकी राइनोज़ का 80 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है। प्रत्योक राइनो 1 टन से अधिक वजन का होता है। क्रूगर नेशनल पार्क में 8 हजार 400 से 9 हजार 600 सफेद राइनोज़ और  दो हजार काले राइनोज़ पाए जाते हैं। अनुमान के अनुसार, 1960 के दशक में अफ्रीका में 65 हजार  काले राइनोज़ पाए जाते थे और केवल पांच-छह दशकों में ही उनकी संख्या में इतनी भयावह गिरावट हो गई है। इसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका   सरकार ने एक योजना बनाई है।  इस योजना के अंतर्गत राइनोज़ को शिकारियों से बचाने के लिए क्रूगर नेशनल पार्क के 500 राइनोज़ को उन सुरक्षित जगह में ले जाकर रखा जाएगा जहां शिकार की इस तरह की गतिविधियां कम होती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news