सामान्य ज्ञान

मलेशिया
31-Aug-2020 3:25 PM
मलेशिया

31 अगस्त वर्ष 1957 ईसवी को मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त कर ली। मलेशिया की जनता 13वीं शताब्दी से धीरे-धीरे इस्लाम धर्म स्वीकार करने लगी । 16वीं शताब्दी के आरंभ में पुर्तगाली नाविक एल्बोकर्क के इस देश में प्रविष्ट होते ही इस देश में यूरोप का प्रभाव बढऩे लगा। 17वीं शताब्दी में हालैंड ने मलेशिया पर नियंत्रण कर लिया और इस देश को अपना उपनिवेश बना लिया। वर्ष 1824 ईसवी में ब्रिटेन और हालैंड के मध्य होने वाले एक समझौते के आधार पर मलेशिया को ब्रिटेन और इन्डोनेशिया को हालैंड के हवाले कर दिया गया। ब्रिटेन का मलेशिया पर क़ब्ज़ा इस देश के स्वतंत्र होने तक जारी रहा।

मलेशियाई फेडरेश्न जिसका राजशाही व्यवस्था के अंतर्गत संचालन होता है, दक्षिणी चीन सागर द्वारा दो अलग अलग भागों में विभाजित है मलेशिया का क्षेत्रफल लगभग तीन लाख तीस हज़ार वर्गकिलोमीटर है और थाईलैंड तथा इन्डोनेशिया इसके पड़ोसी देश हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news