सामान्य ज्ञान

दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा
06-Sep-2020 2:56 PM
दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा

इक्वाडोर ने  विश्व की पहली डिजिटल मुद्रा जारी करने जा रहा है।  यह मुद्रा सेंट्रल बैंक ऑफ इक्वाडोर द्वारा जारी की जाएगी। नई मुद्रा को इक्वाडोर  की संसद नेशनल असेंबली द्वारा जुलाई 2014 में मंजूरी दी गई थी।
अब तक का अभिनव प्रयोग मानी जा रही इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा दिसंबर 2014 से अस्तित्व में आ जाएगीइक्वाडोर विदित हो इक्वाडोर  में अब तक अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल किया जाता है। इक्वाडोर  ने सन् 2000 में गंभीर वित्तीय संकट के बाद अमेरिकी डॉलर को अपनी मुद्रा के तौर पर मान्यता दी थी। इस महत्वाकांक्षी योजना के मुताबिक, डिजिटल मुद्रा 2.8 इक्वाडोरवासियों की मदद करेगी और देश की 40 प्रतिशत इकॉनॉमी की हिस्सेदार भी, जो परंपरागत बैंकिंग को वहन नहीं कर सकते हैं। यह देश के गरीब नागरिकों की  मोबाइल फोन तकनीक के द्वारा भुगतान प्राप्त करने में मदद करेगी, जो कि अफ्रीकी देशों में निजी कंपनियों द्वारा जारी मोबाइल भुगतान के समान हैं।
 विशेषज्ञों का कहना है कि ई मनी के द्वारा देश में मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाई जा सकेगी और देश में अमेरिकी डॉलर के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सकेगा। नई ई-मुद्रा हूबहू बिटकॉईन जैसी नहीं होगी।   इसमें बिटकॉईन की सीमित मात्रा होगी। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को इसका इस्तेमाल मुद्रास्फीति को देखते हुए सावधानीपूर्वक करना होगा।  लोगों का ऐसा मानना है कि नई ई-मुद्रा क्रिप्टो करेंसी (बिटकॉईन) की तरह होगी। इसमें मुद्रा की मात्रा आवश्यकता पर निर्भर करेगी।  बिटकाईन एक वैश्विक ई-मुद्रा है, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

फारसाल युद्ध 
6 सितम्बर सन 48 ईसा पूर्व को रोम साम्राज्य त्रिकोणीय गठजोड़ के दो महत्वपूर्ण सदस्यों जूल सिजऱ और पोम्पस के बीच फ़ारसाल नामक ऐतिहासिक युद्ध हुआ। इस युद्ध में सिजऱ को विजय हुई और पोम्पस मारा गया। इस सफलता के बाद सिजऱ रोम के सम्राट बने। 
वे युवावस्था में सेना में भर्ती हो गये और धीरे धीरे रोम की सेना के प्रभावशाली कमांडर बन गये। पोम्पस को पराजित करने के बावजूद रोम में एक अत्याचारी शासन की स्थापना के अपने प्रयास के दौरान सिजऱ एक राजनैतिक षडयंत्र का शिकार हुए उन्हें रोम की सेनेट के प्रांगड़ में मार दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news