सामान्य ज्ञान

बुरुन्डी
20-Sep-2020 2:03 PM
बुरुन्डी

बुरुन्डी पूर्वी अफ्रीका में ग्रेट लेक क्षेत्र में स्थित एक देश है। इसकी सीमाएं उत्तर में रवांडा, दक्षिण और पूर्व में तंजानिया और पश्चिम में कांगो  से मिलती हैं।
भले ही यह देश लैंडलाक हो, लेकिन दक्षिण-पश्चिम सीमा लेक तंगान्यिका से लगी हुई हैं। पांच दशक पहले देश के गठन के दौरान से ही त्वा, तुत्सी और हुतु जनजातियों की मौजूदगी बनी हुई है। यहां जनजातियों के बीच 1993 से लेकर 2005 के बीच चले जातीय संघर्ष की वजह से करीबन 2 लाख लोगों की जान गई। वर्ष 2005 के बाद राजनैतिक स्थिरता आने के बाद देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
 

संविधान का अनुच्छेद 368
भारत के संविधान के भाग ङ्गङ्ग  में दिए गए अनुच्छेद 368 में संविधान के संशोधन के प्रावधानों का उल्लेख है। अनुच्छेद 368 संसद को संविधान औऱ प्रक्रिया में संशोधन का अधिकार प्रदान करता है।
उप खंड 368 (2) राज्य में कोई भी संशोधन जो कि किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना चाहता है;
(क)    अनुच्छेद 54, अनुच्छेद 55, अनुच्छेद 73, अनुच्छेद 162 या अनुच्छेद 241 या
(ख)    भाग पांचवे का अध्याय चार, भाग छह का अध्याय पांच या भाग ग्यारह का अध्याय ढ्ढ, या
(ग)    सातवीं अनुसूची की कोई भी सूची, या
(घ)    संसद में राज्य का प्रतिनिधित्व, या
(ङ)    इन अनुच्छेद के उपबंध
विधेयक को प्रावधान बनाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष पेश करने से पहले उन विधानमंडलों द्वारा पारित कम से कम राज्यों की कुल संख्या की आधी संख्या के विधानमंडलों द्वार संशोधन को अपनाए जाने की आवश्यकता होगी। अनुच्छेद 13 में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस अनुच्छेद के अधीन किए गए किसी संशोधन पर लागू हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news