सामान्य ज्ञान

मानव अधिकार दिवस
10-Dec-2020 12:39 PM
मानव अधिकार दिवस

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर, 1950 को मानव अधिकार दिवस के रूप में घोषित किया। मकसद था दुनिया भर के लोगों का ध्यान मानवाधिकार की ओर खींचना, ताकि हर देश और समुदाय में सभी को एक नजर से देखा जाए।  10 दिसम्बर सन 1948 ईसवी को संयुक्त राष्टृ की महासभा ने मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी किया। संयुक्त राष्टृ के निर्देश पर को देशों की प्रतिनिधियों पर आधारित एक समिति ने इस घोषणा पत्र का मसौदा तैयार किया। यह 1 प्रस्तावना और 30 सूत्रों पर आधारित है। इसके पहले सूत्र में समस्त जनजाति के एकसमान होने ओर उसके बीच भाइचारे के प्रचलन की ओर संकेत किया गया है।  
 संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त कार्यालय की स्थापना को 2013 में 20 साल पूरे हो रहे हैं। 20 दिसंबर 1993 को संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकार मामलों की देखभाल के लिए एक आयुक्त का होना तय किया। यह फैसला इसी साल विएना में मानवाधिकारों पर हुए विश्व सम्मेलन में शामिल देशों के प्रतिनिधियों की सलाह पर किया गया। पिछले 25 सालों में मानव अधिकारों की रक्षा की दिशा में यह सबसे बड़ा फैसला माना जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news