सामान्य ज्ञान

बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी
23-Dec-2020 1:00 PM
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी

बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency), विश्व बैंक समूह की ही एक संस्था सदस्य है।  बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी का प्रमुख मिशन, विकासशील देशों में आर्थिक विकास को बनाए रखने में मदद करने के लिए तथा उनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रोत्साहित करने के लिए जरुरी मदद प्रदान करना है। साथ ही लोगों के जीवन में सुधार लाने और गरीबी को कम करने के लिए अथक प्रयत्न भी करना है।
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी के संचालन की प्रमुख रणनीति जटिल ऑपरेटिंग वातावरण में निजी बीमा कंपनियों और निवेशकों ड्राइंग बाजार में हमारे सामने सबसे बड़ी शक्ति के लिए खेलता है। यह यह अधिकतम फर्क कर सकते हैं जहां क्षेत्रों में निवेश वित्तीय सुरक्षा  पर केंद्रित है। अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (दुनिया के सबसे गरीब देशों में) विकास के सन्दर्भ में सहायता करती है और उन्हें उनका हक़ दिलाने में इमदाद मुहैया कराती है।
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी निवेशकों के लिए उपलब्ध बीमा की राशि बढ़ाने के लिए निजी और सार्वजनिक बीमा बाजार के साथ स्थायी सहयोग करने के लिए, व्यापार समुदाय का विश्वास बहाल करने के लिए इन क्षेत्रों से उत्पाद और कौशल के अपने अनूठे संदर्भो के सभी तुलनात्मक लाभों को  प्रदान करता है।
इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और गवर्नर्स परिषद में इसके सभी सदस्य देशों की सहभागिता होती है। यही सदस्य देश इसके सभी नियमों और कानूनों और प्रणालियों का निर्धारण करते हैं। बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी की महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट शक्तियां इसके गवर्नर्स परिषद में ही समाहित होती है और यही संस्था निदेशक मंडल को शक्तियों का प्रमुख केंद्र बनाती है।

सौर हवा
सूर्य से आवेशित कणों के निरंतर प्रवाह को सौर हवा कहते हैं। इन कणों में प्रोटीन, इलैक्ट्रोन और कुछ भारी तत्वों के नाभिक होते हैं। सूर्य के कौरोना या बाहरी क्षेत्र के उच्च तापमान द्वारा इन कणों का वेग इतना अधिक हो जाता है कि ये सूर्य के गुरुत्व बल पर विजय प्राप्त करके बाहर आ जाते हैं। सौर हवा प्रवाहित होकर बाहरी अंतरिक्ष को लगभग 480 किमी प्रति सेकंड के वेग से पार करती है। सौर हवा के कणों को पृत्वी तक पहुंचाने में लगभग साढ़े तीन दिन का समय लगता है। सूर्य के धब्बों के सक्रिय होने के समय ये हवाएं बहुत अधिक तीव्र हो जाती हैं। इन्हीं हवाओं के कारण धूमकेतुओं की पूंछे सूर्य की विपरीत दिशा में होती हैं। इनके कारण चुंबकीय तूफान भी आ जाते हैं जो रेडियो संचार में बाधा डालते हैं। 
सौर हवाएं ऊपरी वायुमंडल की गैसों को आयनित कर देती हंै, जिससे आकाश में रंगीन प्रकाश पैदा हो जाता है। इस प्रकाश को धु्रवीय ज्योति या ऑरोरा कहते हैं। जब ये हवाएं धरती को चुंबकीय क्षेत्र से टकराती हैं तो एक प्रघाती तरंग पैदा हो जाती है। इस तरंग की प्रकृति को अभी पूरी तरह नहीं समझा जा सका है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news