सामान्य ज्ञान

विटिओस
25-Dec-2020 12:00 PM
विटिओस

विटिओस एक अमरीकी कंपनी है। विटिओस कंपनी की स्थापना 2003 में हुई थी और इसका मुख्यालय न्यूजर्सी के सॉमरसेट में स्थित है, जो वैकल्पिक निवेश प्रबंधन (एआईएम) के क्षेत्र को अपनी बिजनेस प्रोसेस ऐज ए सर्विस (बीपीएएएस) सेवाएँ उपलब्ध कराती है। विटिओस पोस्ट ट्रेड ऑपरेशन के बाद कस्टमर्स को असेट, करेंसी, कॉर्डर अथवा स्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री को प्रोसेस आउटसोर्स करती है।  यह कंपनी शैडो अकाउंटिंग प्रोसेस में प्रमुख कंपनी है जो कि पूरे एशिया, यूरोप और यूएस में अपने 400 कर्मचारियों के जरिए सर्विस देने का काम करती है।  टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूरशन में विटिओस एक प्रमुख कंपनी है।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने दिसंबर 2015 में 13 करोड़ डॉलर में  विटिओस के अधिग्रहण करने की घोषणा की।  इस अधिग्रहण से देश की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो को पूंजी बाजार के आउटसोर्सिंग दायरे में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।  यह अधिग्रहण मार्च 2016 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। 
 अधिग्रहण के बाद भी विटोस अपनी ब्रांड आईडी को रिटेन करेगी और साथ ही इसकी मैनेजमेंट टीम द्वारा किए जा रहे बिजनेस में भी कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी विप्रो के साथ मिलकर के अपने असैट मैनेजमेंट 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news