सामान्य ज्ञान

मैजिक मशरूम
03-Jan-2021 11:55 AM
मैजिक मशरूम

मैजिक मशरूम, मशरूम की ही एक प्रजाति है, जो बड़ी खूबसूरत नजर आती है। मैजिक मशरूम को कुछ लोग नशा करने के लिए लेते हैं। दरअसल ये खूबसूरत से दिखने वाले मशरूम काफी जहरीले होते हैं। अगर इन्हें ज्यादा मात्रा में ले लिया जाए तो ये जहर का काम करते हैं। परीकथाओं में इनका जिक्र जरूर है। इन कहानियों की मानें तो ये मशरूम भूत-प्रेत और चुड़ैलों से बचाता है।

प्रारंभिक जमा तथा व्युत्पन्न जमा
प्रारंभिक जमा से तात्पर्य उन जमा राशियों से है, जो नकदी अथवा वास्तविक मुद्रा के रूप में जमाकर्ताओं द्वारा बैंक में जमा की जाती है। इस प्रकार की नकद जमा का निर्माण बैंक नहीं करती, इन्हें निष्क्रिय जमा भी कहते हैं। 
इसके विपरीत जब कोई बैंक किसी को ऋण अथवा अग्रिम देता है, तो उस ऋण की राशि को उसके खाते में जमा कर दिया जाता है, इस प्रकार उत्पन्न होने वाली जमा राशियां व्युत्पन्न जमा अथवा साख जमा अथवा गौण जमा कहलाती हैं। इन्हें सक्रिय जमा भी कहते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news