सामान्य ज्ञान

हेनरी मास्के
06-Jan-2021 12:45 PM
हेनरी मास्के

हेनरी मास्के जर्मनी के सबसे मशहूर बॉक्सर हैं, जिनका जन्म  6 जनवरी 1964 को ब्रांडेनबुर्ग में हुआ था। हेनरी मास्के ने कॅरिअर में  31 में से 30 मैच जीते।
1993 से 1996 तक लाइट हेवीवेट बॉक्सिंग के चैंपियन रहे मास्के आज बॉक्सिंग एक्सपर्ट और उद्यमी के रूप में अपने शौक से जुड़े हुए हैं।  अपने कॅरिअर की शुरुआत उन्होंने पूर्वी जर्मनी के यीटरबोग शहर में शौकिया बॉक्सिंग के साथ की। इसके बाद उन्होंने 1988 में ओलंपिक और 1989 में शौकिया बॉक्सिंग करने वालों की विश्व चैंपियनशिप जीती और जीडीआर के बेहतरीन बॉक्सर बन गए।
तीन साल बाद पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर हेनरी का ऐतिहासिक कॅरिअर शुरू हुआ। 1993 में उन्होंने चाल्र्स विलियम्स को हराकर लाइट हेवीवेट विश्व चैंपियनशिप जीती। एकीकृत जर्मनी में 1996 तक 10 मुकाबलों में उन्होंने विश्व चैंपियन का खिताब अपने पास कायम रखा। मास्के ने कुल 31 में से 30 मुकाबलों में जीत हासिल की जो एक बड़ा रिकॉर्ड था। 1996 में अपने आखिरी मैच में वे अमेरिका के वर्जिल हिल से कुछ ही पॉइंट से मात खा गए।
गोल्डन लायन, गोल्डन कैमरा और स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से उन्हें नवाजा गया। 1999 में उन्होंने बच्चों और युवाओं के लिए हेनरी मास्के फाउंडेशन की स्थापना की। इस संस्था का मकसद है बेसहारा बच्चों को जीवन के संघर्षों के लिए मजबूत बनाना।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news