सामान्य ज्ञान

दिल्ली का पुराना किला कब बना?
29-Jan-2021 12:51 PM
दिल्ली का पुराना किला कब बना?

दिल्ली का पुराना किली उस जगह पर खड़ा है जहां शायद पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी। सन 1955 में इस कि$ले के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के धंसने के बाद वहां से कुछ ऐसे बर्तन मिले जो कोई एक हज$ार साल पुराने बताए जाते हैं।
बहरहाल बादशाह हुमायूं ने 1533 में यहां दीनपनाह नामक एक गढ़$ बनाना शुरू किया। 1540 में जब शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराकर दिल्ली और आगरा पर क$ब्ज$ा कर लिया तो दीनपनाह को गिराकर वहां एक कि$ला बनवाया, लेकिन कहा जाता है कि वो इसे पूरा नहीं करवा पाए और जब हुमायूं का इस पर फिर क$ब्ज$ा हुआ तो उन्होंने इसे पूरा कराया। 
पुराने किले में  तीन दरवाज$े हैं - हुमायूं दरवाज$ा, तलक$ी दरवाज$ा और बड़ा दरवाज$ा। इसके परिसर में जो इमारतें अब भी खड़ी हैं उनमें शेरशाह सूरी की बनवाई मस्जिद है । इसके अलावा लाल पत्थर की एक अष्ठभुजाकार दोमंजि$ला इमारत शेर मंडल है जिसे बाद में हुमायूं ने पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल किया और इसी के ज$ीने से फिसलकर हुमायूं की मृत्यु हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news