सामान्य ज्ञान

कॉमिन्टर्न (Comintern)
10-Mar-2021 12:10 PM
कॉमिन्टर्न (Comintern)

कॉमिन्टर्न एक संगठन था, जिसे सोवियत संघ के संस्थापक वी. आई. लेनिन ने स्थापित किया था। इसका उद्देश्य संपूर्ण विश्व में साम्यवादी विचार एवं क्रांति को फैलाना था। इसे थर्ड इंटरनेशनल भी कहा जाता है। इससे पूर्व फे्रडरिक एंगेल्स ने द्वितीय इंटरनेशनल की तथा कार्ल माक्र्स ने प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना अपने विचारों के अनुरूप विश्व के मजदूरों में वर्ग चेतना जगाने के लिए की थी।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल
भ्रष्टïाचार आधुनिक जगत की सबसे बड़ी चुनौती में से एक है। ये एक अच्छे प्रशासन को दुर्बल बनाता है। संसाधनों की सही उपयोग में बाधक बनता है। निजी क्षेत्र को नुकसान पहुंचाता है और सबसे ज्यादा गरीबों के लिए कष्टïकारी है। 1990 में विश्व बैंक की एक बैठक में कई अफ्रीकी देशों के नेताओं बेहतर प्रशासन के लिए बैंक की मदद मांगी और इसी से भ्रष्टïाचार विरोधी एजेंडे की शुरुआत हुई। अप्रैल 1993 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल का एक परोपकारी संस्था के रूप में पंजीकरण हुआ और मई में बर्लिन में इस एक गैर सरकारी संस्था के रूप में स्थापित किया गया।  इसका काम है भ्रष्टïाचार से लडऩा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news