सामान्य ज्ञान

जनरल डायर की हत्या किसने की थी?
13-Mar-2021 12:31 PM
जनरल डायर की हत्या किसने की थी?

13 मार्च, 1940 में भारतीय क्रांतितकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए जनरल डायर पर लंदन में गोलियां चलाईं थीं। 
 जालियांवाला बाग हत्याकांड भारत के इतिहास में सबसे भयानक दिनों में से एक है। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियांवाला बाग में बैसाखी के दिन रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी। इस सभा को भंग करने के लिए अंग्रेज अफसर जनरल माइकल ओ डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवा दीं। इस हादसे में हजार से ज्यादा लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हुए। सैकड़ों महिलाओं, बूढ़ों और बच्चों ने जान बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।
अंग्रेजों का मकसद था भारतीय स्वतंत्रता के लिए उठ रही आवाजों को दबाना, लेकिन इस घटना ने आजादी की आग को और हवा दे दी। बचपन में ही मां बाप को खो चुके ऊधम सिंह की परवरिश अनाथालय में हुई थी। इस घटना ने उनके मन में भी गुस्सा भर दिया। पढ़ाई- लिखाई के बीच ही वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। जनरल डायर को मारना उनका खास मकसद बन गया।
1934 में वह लंदन जाकर रहने लगे। 13 मार्च 1940 को  रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के  कॉक्सटन हॉल में बैठक थी। इस बैठक में डायर को भी शामिल होना था। ऊधम भी वहां पहुंच गए। जैसे ही डायर भाषण के बाद अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ा किताब में छुपी रिवॉल्वर निकालकर ऊधम सिंह ने उसपर गोलियां बरसा दीं। डायर की मौके पर ही मौत हो गई। ऊधम सिंह को पकड़ लिया गया और मुकदमा चला तथा 31 जुलाई 1940 को उन्हें फांसी दे दी गई।

 
देश में कितने प्रमुख जलाशय हैं?
देश में वैसे तो जलाशयों की भरमार है, लेकिन  85 प्रमुख जलाशय  निर्धारित किए गए हैं। केंद्रीय जल आयोग देश भर में फैले  इन जलाशयों के भंडारण की स्थिति की निगरानी करता है, जिसमें से 37 जलाशयों से प्रत्येक 60 मेगावाट से अधिक स्थापित क्षमताओं के साथ पनबिजली का महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होता है। 
मानसून की शुरूआत में यानी पहली जून 2013 को इन 84 जलाशयों में संयुक्त भंडारण अपनी निर्धारित क्षमता का 21 प्रतिशत था और यह 27 फरवरी 2014 को निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत पर कायम रहा। मौजूदा भंडारण गत वर्ष के भंडारण की तुलना में 122 प्रतिशत और समान अवधि के दौरान पिछले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 130 प्रतिशत है। इन 84 जलाशयों में से फिलहाल 19 जलाशय ऐसे हैं जहां भंडारण इस वर्ष पिछले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 80 प्रतिशत अथवा उससे कम है। शेष 66 जलाशयों में पिछले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 80 प्रतिशत से अधिक जल भंडार मौजूद है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news