सामान्य ज्ञान

तोमर वंश
15-Mar-2021 12:25 PM
तोमर वंश

तोमर या तंवर उत्तर पश्चिम भारत का एक राजवंश था। इतिहासकार ए एफ रुडोल्फ के अनुसार दिल्ली के तोमर गुर्जर जाति के थे। तोमरो का मानना है कि वे चन्द्रवंशी हंै। तोमर गोत्र गुर्जरों तथा राजपूतों में आता है। इनका गोत्र  अत्रीश होता है, जो कि अत्रि  ऋषि से चला है। उन्होंने वर्तमान दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी।
दिल्ली के तोमर राजाओं के नाम हैं- अनंगपाल,  विशाल, गंगेय, पृथ्वीमल, जगदेव ,नरपाल, उदयसंघ,जयदास, वाछाल,पावक , विहंगपाल , तोलपाल, गोपाल,सुलाखन, जसपाल, कंवरपाल, तेजपाल, महीपाल ,  दकतपाल (अर्कपाल भी कहा जाता है)।
 

सिक्योरिटाइजेशन क्या है?
ऑटो या होम लोन जैसे मौजूदा एसेट्स पूल को आधार बनाकर सिक्योरिटीज इश्यू करने की प्रक्रिया सिक्योरिटाइजेशन कहलाती है। इसमें एक एसेट्स को मार्केटेबल सिक्योरिटीज में बदलकर इनवेस्टर को बेचा जाता है, जिसे जुटाए गए लोन में से प्रिंसिपल और इंटरेस्ट मिलता है। सिक्योरिटीज जारी करने वाली कंपनियां स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाती हैं और इन सिक्योरिटीज को मैनेज करती हैं।
बजट ने सिक्योरिटाइजेशन ट्रस्ट के टैक्सेशन से जुड़ी बातें क्लीयर कर दीं। इसका कहना है कि अगर ट्रस्ट की इनकम ऐसे लोगों में बंट रही है, जिन्हें टैक्स से छूट मिली हुई है, तो उन पर एडिशनल इनकम टैक्स नहीं लगेगा। उम्मीद है कि इससे एमएफ सिक्योरिटाइजेशन की मार्केट में वापसी होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news