धमतरी

रिश्वत मांगने के आरोप में एएसआई निलंबित
21-Oct-2021 5:47 PM
रिश्वत मांगने के आरोप में एएसआई निलंबित

परेशान होकर युवक ने खाया था जहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी (धमतरी), 21 अक्टूबर। 
ग्राम बोडरा के युवक ने एक एएसआई पर रिश्वत मांगकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जहर सेवन कर लिया था। इस मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए अर्जुनी थाना में पदस्थ एएसआई दुलाल नाथ को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है।

बताया जाता है कि 3 अक्टूबर को ग्राम बोडरा निवासी युवक जितेन्द्र साहू का अपने पिता के दोस्त के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पिता के दोस्त ने जितेन्द्र के खिलाफ अर्जुनी थाने में मारपीट की शिकायत की थी।

जितेन्द्र के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामले का समझौता के लिए एएसआई दुलाल नाथ ने 1 लाख 20 हजार रूप्ये मांगे थे, वहीं पैसे नहीं देने पर किसी भी मामले मे जेल भेजने की बात कही थी, जिससे डरकर पुत्र जितेंद ने 80 हजार रूपये पुलिस को दिए थे, बाकी बचे 40 हजार के लिए बुधवार को फिर से एएसआई ने फोन लगाया था, जिससे परेशान जितेन्द्र अपने घर पर जहर सेवन कर लिया, जिसका इलाज अभी धमतरी के बठेना अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news