धमतरी

जयंती पर बिरसा मुंडा को किया नमन
17-Nov-2021 5:47 PM
जयंती पर बिरसा मुंडा को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 नवंबर।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के मुख्य आतिथ्य में गोंडवाना समाज क्षेत्र के समाज जनों द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात डीजे डांस प्रतियोगिता के मंच पर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के पटेल अमर सिंह द्वारा अभिनंदन पत्र का पठन एवं मुख्य अतिथि के समक्ष क्षेत्र की व्याप्त समस्याओं का बखान एवं त्वरित निदान करने की बात कही।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विराजमान मनोज साक्षी द्वारा अपने उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
अपने उद्बोधन में डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आदिवासियों के हित में कराए जा रहे विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी मंच के माध्यम से आदिवासी भाइयों को दीं एवं समाज के उत्थान के लिए जिस तरह भगवान बिरसा मुंडा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया समाज को आगे लाए उसी तरह उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर अनुकरण करने क्षेत्र के युवा साथी एवं समाज जनों को आह्वान की।

क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान रखते हुए सर्वप्रथम टांगापानी क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण करने की बात कही एवं यात्री प्रतीक्षालय और भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित एवं कार्यक्रम के लिए रंगमंच बनाने की बात को सामुदायिक भवन निर्माण होने के पश्चात करने की बात कही।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना समाज क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष नेताम ,विशेष अतिथि एल एल ध्र्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news