धमतरी

कोचिए और बिचौलियों पर निगाह रखने विशेष निरीक्षण दल गठित
18-Nov-2021 6:17 PM
कोचिए और बिचौलियों पर निगाह रखने  विशेष निरीक्षण दल गठित

एसडीएम होंगे नोडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 नवंबर।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचिए एवं बिचौलियों द्वारा चिल्हर रूप से धान खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने की संभावना बनी रहती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर  पीएस एल्मा ने अवैध धान विक्रय की रोकथाम के लिए तहसीलवार विशेष निरीक्षण दल गठित किया है। इनमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक, मंडी उपनिरीक्षक को शामिल किया गया है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निरीक्षण दल के नोडल अधिकारी होंगे।

वे अपने प्रभार क्षेत्र के विशेष निरीक्षण दल से रिपोर्ट प्राप्त कर हर सप्ताह समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर गठित विशेष निरीक्षण दल द्वारा छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news