धमतरी

किसानों के हित में पत्र लिखने से भाजपा में तिलमिलाहट क्यों-पंकज
29-Nov-2021 5:55 PM
किसानों के हित में पत्र लिखने से भाजपा में तिलमिलाहट क्यों-पंकज

नगरी, 29 नवंबर। कांग्रेस नेता पंकज धु्रव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर छतीसगढ़ के किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखते है, तो भाजपा प्रवक्ता के पेट मेें दर्द क्यों उठता है या मुख्यमंत्री को पत्र लिखने से पहले भाजपा प्रवक्ता से इसकी अनुमति लेनी होगी। ये भी भाजपा प्रवक्ता को बताना चाहिए।

श्री धु्रव ने धान खरीदी में केंद्र की अड़ंगेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि छतीसगढ़ सरकार जब से किसानों के हित में 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रही है, उससे केंद्र सरकार सहन नहीं कर पा रही है। इसलिए धान खरीदी में बेवजह की रुकावटें पैदा करती रहती है। इस वर्ष भी बारदाना देने में आनाकानी करती हुई दिख रही है जबकि धान खरीदी के लिए बारदाना की व्यवस्था करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।

भाजपा प्रवक्ता अगर खुद को किसान हितैषी मानते है जैसा की वे स्वयं को कहते है, तो बारदाना की व्यवस्था करने हेतु केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिखाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news