धमतरी

दो पूर्व विधायकों के घर से गाड़ी चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
22-Dec-2021 1:58 PM
दो पूर्व विधायकों के घर से गाड़ी चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

 पंजाब के 3 व अभनपुर के 2 बंदी,  पौने 6 लाख की गाडिय़ां बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 दिसंबर।
कुरुद के दो पूर्व विधायकों के वाहन चुराने वाले गिरोह को सायबर सेल और कुरुद पुलिस की टीम ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पांचों आरोपियों में 3 पंजाब के हैं, बाकी 2 अभनपुर के हैं। उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक वैन को बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 5, 75,000/- रूपये बताई गई है। आरोपी चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट  बदल देते थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार कुरुद थानांतर्गत ग्राम मरौद निवासी पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी की वैन एवं पूर्व कांग्रेसी विधायक चंद्रहास साहू के घर संजय नगर कुरूद से अज्ञात चोरों ने बुलेट वाहन चोरी कर ली थी, जिसकी अलग-अलग रिपोर्ट थाना कुरूद में की गई थी। एक के बाद एक हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था।

सायबर सेल एवं मुखबिर की मदद से हासिल पते अभनपुर गोतियारडीह में जीपीएल कन्ट्रक्शन कंपनी में दबिश देकर पुलिस टीम ने वाहन सहित 5 आरोपियों को पकड़ा। जिनमें पंजाब के अर्जुन सिंह 26 वर्ष, आकाश 21 वर्ष, दलजीत सिंह 24 वर्ष एवं अभनपुर निवासी निहाल सिंह व द्वोण टंडन शामिल हैं।

आरोपियों  की निशानदेही पर उसके कब्जे से 1 चारपहिया वाहन सहित 6 दोपहिया वाहन जिसकी कीमत लगभग 5, 75,000/- रूपये को जब्त किया गया है। आरोपी चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट  बदल देते थे।

 वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में सायबर सेल प्रभारी भावेश गौतम एवं कुरुद थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news