धमतरी

अधोसंरचना निर्माण के लिए कलेक्टर ने ली बैठक
09-Jan-2022 4:28 PM
अधोसंरचना निर्माण के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

धमतरी,  9 जनवरी।  जिला अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में अधोसंरचना के प्रस्तावित निर्माण को लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण एजेंसी विभागों की बैठक लेकर सभी कार्यों समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित अधोसंरचनाओं के निर्माण का स्थल निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण की जानकारी लेते हुए द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए आगामी 10 जनवरी सेडिोर-टू-डोर सर्वे करने के लिए जमीनी स्तर के कर्मचारियों से माध्यम से कराकर छूटे हुए लोगों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

दोपहर को जिला अस्पताल परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कलेक्टर ने बैठक लेकर अधोसंरचनाओं की कार्यवार समीक्षा की।
 इस दौरान कलेक्टर ने सभी कार्यों की ड्राइंग एवं डिजाइन का सूक्ष्मता से परीक्षण कर विस्तार से चर्चा की। इसके पहले, कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में अधोसंरचना निर्माण के लिए प्रस्तावित जगहों का स्थल निरीक्षण किया तथा गंदे पानी की समुचित निकासी व्यवस्था, पॉवर स्टेशन, मॉर्च्युअरी के आसपास के क्षेत्र का सघन मुआयना किया तथा समय पर सही ढंग से गुणवत्तायुक्त निर्माण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news