धमतरी

11 बस चालकों पर जुर्माना
09-May-2022 3:16 PM
11 बस चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई। 
अब शहर के अंदर बस, ट्रक सहित अन्य बड़ी गाडिय़ों की गति प्रति घंटा 20 किमी होगी। इससे ज्यादा चलाने पर गाड़ी जब्त होगी। रविवार को डीएसपी ने 11 बसों से 6800 रुपए जुर्माना वसूला है।
दुर्घटनाओं में कमी लाने रविवार शाम को ट्रैफिक डीएसपी मंणीशंकर चन्द्रा ने हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से श्यमातराई नेशनल हाईवे-30 के पास वाहनों की जांच की। शहर के अंदर प्रवेश करते बस, ट्रक, हाईवा, ट्रेलर, कार सहित अन्य वाहनों को रोक कर जांच की। शहर के अंदर 20 किमी/घंटे की गति से गाड़ी चलाने की समझाइश दी। आदेश के बाद भी नियम तोडऩे वाले 11 बस चालकों के खिलाफ 6800 रुपए जुर्माना लगाया।

मेडिकल इमरजेंसी किट जांची
शहर से गुजरने वाले बसों में मेडिकल इमरजेंसी किट (फास्ट एंड बॉक्स) की जांच की। ज्यादातर बसों में नहीं मिले। साथ ही फायर स्ट्वींगेशर रखने, बसों में किराया सूची चस्पा करने चेताया। यात्रियों से ज्यादा रुपए वसूलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
प्रेशर हार्न का उपयोग ना करें भी समझाइश दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news