धमतरी

नवीन सेटअप में जरूरी सुधार एवं समस्याओं के निराकरण करने सीजीटीए ने सौंपा ज्ञापन
11-May-2022 5:24 PM
नवीन सेटअप में जरूरी सुधार एवं समस्याओं के निराकरण करने सीजीटीए ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मई। 
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीन सेटअप में जरूरी सुधार एवं एलबी संवर्ग शिक्षकों के विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर माध्यमिक विद्यालय तक के संस्थाओं के लिए नवीन सेटअप जारी किया है, जो विद्यार्थी संख्या आधारित है जिसमें धरातल स्तर पर विभिन्न प्रकार की विसंगति एवं त्रुटियां हैं।

संघ ने मांग की है कि प्राथमिक स्तर में 1 प्रधान पाठक एवं 4 सहायक शिक्षकों के पद अनिवार्य रूप से स्वीकृत किए जाए। माध्यमिक स्तर पर एक प्रधान पाठक एवं 4 शिक्षकों के पद अनिवार्य रूप से स्वीकृत किए जाए। तत्पश्चात दोनों स्तर के संस्थानों में एक निश्चित विद्यार्थी संख्या अनुपात में अतिरिक्त शिक्षकों के पदों में वृद्धि किया जाए। हाई स्कूल के सेटअप में 1 प्राचार्य एवं 6 व्याख्याता के पद अनिवार्य रूप से स्वीकृत किए जाए। हाई स्कूल में संस्कृत विषय के व्याख्याता पद को अनिवार्य रूप से यथावत रखा जाए।  हायर सेकेंडरी विद्यालय में वाणिज्य संकाय में पूर्व की भांति न्यूनतम दो वाणिज्य व्याख्याता के पद स्वीकृत किए जाए। हायर सेकेंडरी में कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सामाजिक विज्ञान विषय एवं कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 3 पद कला संकाय के व्याख्याता के स्वीकृत किए जाए। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक एवं ग्रंथपाल के पोस्ट अनिवार्य रूप से स्वीकृत किया जाए।

उच्च कार्यालय को पत्र भेजना का दिया आश्वासन
डीईओ रजनी नेल्सन ने विसंगतियों एवं त्रुटियों तथा संघ की मांगों को उच्च कार्यालय को पत्र भेजकर अवगत कराने आश्वस्त किया। संघ ने जिलाधीश धमतरी एवं डीईओ धमतरी को एलबी संवर्ग शिक्षकों के विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए भी ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान नंद कुमार साहू, बलराम ताराम, रामदयाल साहू, गेवाराम नेताम, कैलाश साहू, तिलक राज साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news