धमतरी

दुगली से मेघा तक 72 करोड़ से बनेगी सडक़
12-May-2022 4:17 PM
दुगली से मेघा तक 72 करोड़ से बनेगी सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मई।
सिंगपुर मगरलोड क्षेत्रवासियों का बहुप्रतीक्षित मांग मेघा से दुगली तक 9 मीटर चौड़ा रोड स्वीकृत हुआ, जिसका आज भूमि पूजन हुआ। उक्त रोड की मांग विगत 15 वर्षों से की जा रही थी। भूपेश सरकार ने अभी 19 किलोमीटर रोड की चौड़ीकरण एवं मजबूती के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसकी लागत 72 करोड़ है। मेघा से सिंगपुर की ओर कार्य प्रारंभ हो चुका है 1 सप्ताह के अंदर बिरझूली से दुगली तक बनना प्रारंभ हो जायेगा।जिसका 10 मई को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा भूमिपूजन किया गया। सिंगपुर क्षेत्र के लोगों ने इस प्रमुख मांगों को पूर्ण करने के लिए पूरे ग्राम वासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य लखन लाल, फनीस कुमार गंगासागर, गोपाल साहू,भूषण साहू, रुद्रप्रताप नाग, नारद साहू, जयकरण साहू, जितेंद्र गंगासागर, सुंदरलाल कुंजाम कौशल दीवान, कृष्णा गंगासागर, रहबर अली, जीवन साहू, मनोज ग्वाल, सोनाराम बंसी कंवर, गणेश कंवर, मान सिंह यादव, शिवचरण कंवर ,बीपी बागड़े  महबुद खान, शिवप्रसाद एवं पीडब्ल्यूडी एस डी ओ पैकरा एवं उप अभियंता  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news