धमतरी

1409 केस में राजीनामा कर निराकरण किया, 98.73 लाख का सेटलमेंट हुआ
15-May-2022 4:43 PM
1409 केस में राजीनामा कर निराकरण किया, 98.73 लाख का सेटलमेंट हुआ

साल की दूसरी नेशनल लोक अदालत, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी

धमतरी, 15 मई। जिला न्यायालय में साल की दूसरी नेशनल लोक अदालत की गई। इसमें कुल 1409 केस में राजीनामा कर निराकरण किया गया। करीब 98 लाख 73 हजार रुपए का सेटलमेंट भी हुआ है। धमतरी के अलावा न्यायालय कुरूद, नगरी व राजस्व न्यायालयों भी लोक अदालत की गई।

जानकारी के मुताबिक न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से दाण्डिक प्रकरण के 158 मामले, श्रम न्यायालय के 16 मामले में 60 हजार 200 रुपए, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के 11 मामले में 48 लाख 85 हजार रुपए, परिवार न्यायालय 17 मामले, मजिस्ट्रेट न्यायालय के वैवाहिक न्यायालय का 1 केस, धारा 138 एनआई एक्ट के 8 केस में 14 लाख 35 हजार 648 रुपए, सिविल के 1 मामले, निष्पादन के 1 मामले पीटी अफेन्स के 125 मामले में 20 लाख 8 हजार मिलाकर 341 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया। 66 लाख 38 हजार 848 रुपए का सेटलमेंट किया गया। साथ प्रिलिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों के 1071 प्रकरणों में 32 लाख 34 हजार 827 रुपए का सेटलमेंट हुआ। कुल 1409 केस में 98 लाख 73 हजार 675 रुपए का सेटलमेंट किया गया है।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी
न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केएल चरयाणी, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  धमतरी सुनीता टोप्पो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल प्रभात मिंज, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 धमतरी सीमा प्रताप चंद्रा, सचिव क्रांति कुमार सिंह सहित अन्य न्यायाधीश, अधिवक्ता, पक्षकार, कर्मचारी ने स्वास्थ्य जांच कराया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news