धमतरी

24 किसानों के 87 एकड़ फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान
16-May-2022 3:57 PM
24 किसानों के 87 एकड़ फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

प्रभावित किसानों से मिलने पहुंची विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मई।
  सिहावा विधानसभा के वन ग्राम मारियामारी में विगत दिनों हाथियों द्वारा 87 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया गया जिससे 24 किसान प्रभावित हुए।
जिसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव  ग्रामवासियों से मिलने पहुंची। साथ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत उइके भी उपस्थित थे।
ग्रामवासियों ने आपबीती बातें बताई कि किसानों के नलकूप, मोटर पाइप, धान एवं भुट्टे के फसल को हाथियों द्वारा चौपट कर दिया गया है।  

विधायक डॉ. लक्ष्मी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इसका मुआवजा दिलाएंगे। वन विभाग एवं पटवारी को हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर विभाग में प्रस्तुत करें ताकि इसका मुआवजा शीघ्र मिल सके निर्देशित किया।
वन ग्रामवासियों ने सिहावा विधायक से निवेदन किए कि हमें शीघ्र ही राजस्व ग्राम से जोड़ा जाए हम ग्रामवासियों को वन ग्राम में रहने के कारण कई प्रकार के लाभ से वंचित हो जाते हैं।
मारियामारी के बिसाहू राम ,जोहर राम ,महरु, हेम लाल, बीदेराम,सुबटन, सहदेव, घुराउ, घनश्याम, मालिक, सालिक,मेहरू,हीरा सिंह, सुदेलाल, रामिन, रजन आदि किसानों का फसल चौपट हुआ है।

ग्राम पटेल सुबटन सिंग ने ग्राम के वस्तु स्थिति के बारे में विधायक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जानकारी दिए। आमगांव और आसपास के गांवों में भी कुछ किसानों का फसल चौपट हुआ है इसका भी रकबा निकालकर शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,अख्तर खान, भूपेंद्र वर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news