धमतरी

तैयारी से नहीं आए अफसर, प्रभारी मंत्री ने लगाई फटकार
21-May-2022 3:53 PM
तैयारी से नहीं आए अफसर, प्रभारी मंत्री ने लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  21 मई।
जि़ले की प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा ने शुक्रवार को विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने तैयारी के साथ नहीं आने वाले कुछ अधिकारियों को फटकार लगाई। ज्ञात हो कि कलेक्टर पीएस एल्मा ने पहले ही अफसरों को संक्षिप्त तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने की हिदायत दी थी।

प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा कल दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत प्रियंका महोबिया ने जानकारी दी कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त 67.37 लाख के वार्षिक मानव दिवस के लक्ष्य के विरुद्ध मार्च तक 68.62 लाख मानव दिवस सृजित किया गया। वित्तीय लक्ष्य 174 करोड़ 96 लाख के विरुद्ध 163 करोड़ 40 लाख रुपए व्यय किया गया। इसमें मजदूरी में 13015 लाख और सामग्री पर 25928.87 लाख रुपये का व्यय हुआ है। 1 लाख 59 हजार 444 जॉब कार्डधारी परिवार में से 1 लाख 39 हजार 197 (96.80 फीसदी) परिवार को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

गोधन न्याय योजना में बताया गया कि जिले में 335 पंचायतों में गौठानों का निर्माण कर लिया गया है। स्वीकृत गौठानों में 283 ग्रामीण गौठान पूर्ण और वन विभाग के 48 गौठान में काम चालू है, इस पर प्रभारी मंत्री ने आवर्ती चराई के गौठानों का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। जिले में फिलहाल 265 स?िय गौठानों के जरिए नौ हजार 567 पशुपालकों से 3 लाख 32 हजार 668 क्विंटल गोबर खरीदी कर 6 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
इसी तरह 71587.24 क्विंटल खाद उत्पादन किया गया। इसमें से 37007.92 क्विंटल खाद 3 करोड़ 58 लाख रुपए का बेचकर लाभांश के तौर पर महिला समूहों को 112.8 लाख रुपए और गौठान समितियों को 165 लाख रुपए मिले हैं।

सीएम हाट बाजार में 15171 की जांच
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत 24 चिन्हांकित हाट बाजारों में अप्रैल 2021 से मई 2022 तक 15 हजार 171 मरीजों का उपचार किया गया। प्रति हाट बाजार औसत 27 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। हमर लैब के भवन निर्माण के लिए जिला अस्पताल में स्थल चिन्हांकन कर लिया गया है। यहां 67 प्रकार के टेस्ट किए जा रहे। सिविल अस्पताल नगरी, कुरूद में 50-50 प्रकार के टेस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में 48 प्रकार के टेस्ट किए जा रहे।

छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत लक्षित सभी 85 महिला समूहों को ऋण योजना से लाभान्वित करने पर बल दिया। अब तक 28 महिला समूहों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए योजना के तहत ऋण दिया गया है। शासन की महती मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 10 हजार से अधिक बच्चों और महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया दूर करने का प्रयास किया जा रहा।
 गर्भवती माताओं और 3 से 6 साल तक की उम्र के बच्चों को प्रोटीन प्रदाय करने अंडा अथवा सोयाबीन की बड़ी दी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news