धमतरी

मां तेलीनसत्ती की पूजा कर सीएम ने मांगी प्रदेश की खुशहाली
23-May-2022 3:47 PM
मां तेलीनसत्ती की पूजा कर सीएम ने मांगी प्रदेश की खुशहाली

कहा- हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा साहू समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साहू समाज में जागरूकता के चलते हर क्षेत्र में उन्नति कर रहे हैं। किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का बड़ा महत्व होता है। साहू समाज ने शिक्षा के साथ ही व्यापार, राजनीति और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। समाज में संगठन के काम का बड़ा योगदान है। समाज उन्नति के साथ ही ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में पीछे नहीं है।

तेलीनसत्ती में रविवार को साहू समाज ने तेलीनसत्ती महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साहू समाज एक बड़ी आबादी वाला समाज हैं। जिले में इसका घनत्व भी ज्यादा है। समाज का मुख्य काम कृषि कर देश का अन्न भंडार भरना हैं। समाज ने शिक्षा, व्यापार और राजनीति के क्षेत्र में खूब उन्नति की है।

रविवार की शाम करीब 5.30 बजे तेलीनसत्ती-देमार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। देमार में हेलीपैड में उतरने के बाद तेलीनसत्ती पहुंचे। यहां मां तेलीनसत्ती की विशेष पूजा-अर्चना कर करीब 50 लाख की लागत से बनने वाले जिला साहू सदन के लिए भूमिपूजन किया। पश्चात देमार में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित किया।

साहू समाज की 50 लाख रुपए की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मां तेलीनसत्ती धाम के सौंदर्यीकरण और भवन निर्माण के लिए पैसों की चिंता न करें। चाहे 20 लाख लगे या 30 लाख, उन्होंने समाज जनों को स्टीमेट बनाकर भेज देने के लिए कहा। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए एक नीति बनाकर काम कर रही है, ताकि लोगों का आय बढ़े, लोग समृद्धि हो।

महंगाई दर घटाए तो पेट्रोल- डीजल 50 और 70 रुपए में मिलेगा
सभा के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, रहन-सहन को आज बढ़ावा मिल रहा हैं। बस्तर की अपनी एक अलग संस्कृति है। सरगुजा की अपनी एक अलग संस्कृति हैं। इन संस्कृतियों को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही हैं। केन्द्र सरकार की तरह डीजल-पेट्रोल के दाम में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के दाम करने से छत्तीसगढ़ में भी दाम में कमी आएगी। यदि केंद्र सरकार यूपीए सरकार के समय की तरह महंगाई दर घटा दे तो पेट्रोल-डीजल 50 और 70 रुपए में मिलने लगेगा।

मंदिर बनाने बिना मांगे मिली राशि
प्रदेशाध्यक्ष साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि मुख्यमंत्री ने तेलीनसत्ती मंदिर के निर्माण के लिए बिना मांगे ही राशि दी, इसके लिए साहू समाज सदैव आभारी रहेगा। समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू ने स्वागत भाषण में विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। इस पर मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने की बात कही, ताकि राशि स्वीकृत की जा सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस भवन के लिए मुख्यमंत्री ने पूर्व में 20 लाख रुपए दिए गए थे।

ये अतिथि भी हुए शामिल
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी भाषण दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, धमतरी विधायक रंजना साहू, विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी प्रशांत ठाकुर, जिपं सीईओ प्रियंका महोबिया, जिपं अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news