धमतरी

लावारिस बैग, मोबाइल व लौटाए, ईमानदारी से ड्यूटी की
25-May-2022 4:04 PM
लावारिस बैग, मोबाइल व  लौटाए, ईमानदारी से ड्यूटी की

पुलिस अधिकारी-जवान सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 25 मई।
जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने अधिकारी-कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित कर ऐसे ही आम जनता के बीच पुलिस की छवि को चमकाते रहने के लिए प्रेरित किया।

जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह कार्यक्रम में एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अपराधों पर रोक लगाने के साथ ही आम जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाए रखना है। इसके लिए उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए जिले के सभी 14 थाने और 2 पुलिस चौकी के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस मौके पर ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले हाईवे पेट्रोलिंग के अधिकारी-कर्मचारी हवलदार चमन ध्रुव, आरक्षक लोकेश कुर्रे, दीपक भारती, नैनदास बांधे, नितेन्द्र पांडेय, बिसनाथ ध्रुव, शोएब अब्बासी, रामायण कंवर, गोपाल राव करहाड़े, कैलाश राव, लोकेश ध्रुव, दीपक लहरे, ललित रघुवंशी, नवआरक्षक सालिक राम, चेतन सिंह कंवर और खिलेश देवांगन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यातायात पुलिस के एएसआई सुरेश नेताम, एएसआई उमेश शुक्ला, हवलदार जयंत चन्द्राकर, रूद्र नारायण साहू, आसकरण साहू, संजय ओगरे को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय जीसी पति, आरके मिश्रा, टीआई भुनेश्वर नाग आदि मौजूद रहे।

खबर मिलते ही पहुंच रहे
धमतरी पुलिस के जवान पिछले कुछ दिनों से सेवा गतिविधियों में बड़ी सक्रियता से भाग ले रहे हैं। चाहे सडक़ दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्तियों को त्वरित इलाज सुविधा उपलब्ध कराना हो या फिर प्रसव पीडि़ता अथवा जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध कराना हो। महज एक फोन में ही पुलिस के जवान मदद के लिए मौके पर हाजिर हो जाते है।

अच्छे कार्यों के लिए मिलता रहेगा पुरस्कार
जिले में नवाचार के तहत अपराधों की रोकथाम से लेकर आम जनता की सहायता करने वाले पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसपी ने लगातार ऐसे कार्यक्रम कर सम्मानित करते रहने की घोषणा की। इससे पुलिस अधिकारी और जवानों को और बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news