धमतरी

दस्तावेज पेश नहीं करने पर बार संचालक को नोटिस
26-May-2022 2:55 PM
दस्तावेज पेश नहीं करने पर बार संचालक को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मई।
बार संचालन में अनियमितता की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी। इस बीच बार में घूम-घूमकर शहर के सभी बार का चेकिंग किया। कोठारी बार को दस्तावेज पेश नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बार संचालकों में हडक़ंप मच गया।

धमतरी शहर में लंबे समय से बार संचालकों की मनमानी की शिकायत पुलिस तक पहुंच रही थी। इन शिकायतों को एसपी प्रशांत ठाकुर ने काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने डीएसपी रागिनी तिवारी की अगुवाई में तत्काल एक टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया। इसके बाद मंगलवार की रात बार में दबिश दी गई।

छापामार कार्रवाई के दौरान लाइसेंस, स्टाक एवं अन्य दस्तावेजों का बारीकी से जांच-पड़ताल किया गया। पुलिस ने कोठारी बार को दस्तावेज नहीं पेश नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही यहां बिना आईडी के मुसाफिरों को ठहरने पर भी नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा जिन बार में अव्यवस्था दिखी, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली टीआई भुनेश्वर नाग अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news