धमतरी

प्रशासन ने मानी प्रदर्शनकारियों की मांग, आंदोलन खत्म
05-Jul-2022 4:40 PM
प्रशासन ने मानी प्रदर्शनकारियों की मांग, आंदोलन खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  5 जुलाई।
प्रशासनिक अनदेखी से उपजी व्यवस्था के खिलाफ अपने ही निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारियों को नागरिक मंच में औरों के साथ आंदोलन में बैठने से हो रही किरकिरी का हल निकालने कांग्रेस अध्यक्ष एवं नपं अध्यक्ष ने अफसरों और प्रदर्शनकारियों की बैठक करा आंदोलन समाप्त कराया।

गौरतलब है कि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराने की मांग करते हुए नागरिक मंच के बैनर तले दो दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। आंदोलन में प्रमुख भूमिका कांग्रेस से जुड़े लोगों की ही थी। जनहित से जुड़ी जायज़ मांग के लिए अपने ही लोगों को सडक़ की लड़ाई लड़ता देख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर की पहल पर एसडीएम एवं विभागीय अधिकरियों के साथ आंदोलन समिति की बैठक हुई।

सोमवार शाम को एसडीएम आरके कृपाल की अगुवाई में तहसीलदार टीएस खरे,एसडीओपी अभिषेक केसरी, सीएमओ दीपक खाड़े, टीआई प्रणाली वैध, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एमपी डड़सेना, कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू कांग्रेस प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,नगर युकांध्यक्ष डुमेश साहू, दिवाकर चन्द्राकर,उत्तम साहू आदि के साथ हुई बैठक में में प्रशासन ने प्रदर्शन करने वालों की दस बिन्दुओं वाली मांगें मानने लिखित आश्वासन दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सडक़ पर बैरियर लगाना शुरू कर भारी वाहनों को नगर प्रवेश पर रोक लगाने का इरादा जताया।

नागरिक मंच से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा करते हुए आंदोलन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news