धमतरी

बाबा श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा का अनावरण अंतिम सावन सोमवार को कर्णेश्वर धाम में होगा
06-Aug-2022 6:20 PM
बाबा श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा का अनावरण अंतिम सावन सोमवार को कर्णेश्वर धाम में होगा

नगरी,  6 अगस्त। कर्णेश्वर धाम में बाबा श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा का अनावरण सावन मास के अंतिम सोमवार को होगा। कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट सावन महोत्सव के अंतिम सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है जिसकी तैयारी के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य गण जुटे हुए हैं।

8 अगस्त सोमवार को बाबा श्रृंगी ऋषि की मूर्ति का अनावरण धमतरी कलेक्टर पी एस एल्मा के करकमलों से होगा। इसी दिन मुख्य मार्ग से मन्दिर तक वृक्षारोपण की शुरूआत होगी। शाम 4 बजे से राजेश पटेल सिहावा व साथियो  द्वारा भजन संध्या रात्रि 7 बजे से भगवान कर्णेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक व महा आरती ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। 

कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि सावन महीने के अंतिम सप्ताह में कर्णेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है शुक्रवार से दूरदराज के शिव भक्त कांवरिये महानदी से जल लेकर व कर्णेश्वर महादेव में जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर पैदल अपने गाँव  के लिये प्रस्थान करते है इस वर्ष सावन महोत्सव के लिये व्यापक तैयारी ट्रस्ट द्वारा की गई है।5 अगस्त शुक्रवार को सांध्य कालीन बेला में भजन संध्या हिमांशु व साथी प्रस्तुत करेंगे। 6 अगस्त को करुणामयी मानस परिवार द्वारा मानस गान किया जाएगा।

कार्यक्रमों को सफल बनाने ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,  कैलाश पवार, रामप्रसाद मरकाम, ललित शर्मा, निकेश ठाकुर,  रामभरोसे साहू,नागेन्द्र शुक्ला,  रवि दुबे,शिव कुमार परिहार, रवि ठाकुर,छबि ठाकुर,योगेश साहू गगन नाहटा कलम सिंह पवार, भरत निर्मलकर,सचिन भंसाली, कमल डागा, मोहन पुजारी आदि जुटे हुए हैं।

भंडारा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बोल बम सेवा समिति द्वारा कर्णेश्वर धाम में लगातार बारहवें वर्ष विशाल भंडारा का आयोजन पूरे सावन मास मे की जा रही है जिसमे प्रसादी पाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है समिति के हरीश गोलू मालू,विकास बोहरा,सचिन भंसाली,निखिल साहू,होरी लाल पटेल,प्रकाश सोनी,दीपक यदु,शैलेन्द्र धेनुसेवक बलदेव निषाद,ललित निर्मलकर, किशन गजेंद्र, भरत लहरे प्रदीप सोन,हरीश यादव,सुनिल निर्मलकर, नरेंद्र साहू,रामा राव बघेल, राजीव साहू,यशवन्त साहू आदि व्यवस्था में लगे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news