धमतरी

कलारतराई में मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह
08-Aug-2022 2:52 PM
कलारतराई में मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 अगस्त।
एकीकृत महिला एवं बालविकास विभाग परियोजना धमतरी ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलारतराई मे विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी मिश्रा के मार्गदर्शन पर किया गया।
इस अवसर पर गर्भवती माता छबीला, प्रज्ञा, सरोज, भारती, प्रभा आदि का गोदभराई रश्म भी किया गया। साथ ही मयंक, डिपेश, शुभम,  मुकतेश, नुवेश का अन्नप्राशन किया गया। स्वथ्य बच्चा प्रतियोगिता में खेयाँश, नोमेन्द्र को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के व्दारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माताओं ने रूची दिखाई।  विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर परियोजनाअधिकारी सरला मिश्रा ने बहुत सुंदर छत्तीसगढ़ही भाषा मे सभी माताओं को स्तनपान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। पर्यवेक्षक उषाकिरण  के द्बारा  स्तनपान कराने के तरीके एवं फायदा विधि सहित बताया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक ऊषा ठाकुर के द्वारा भी महिलाओं को कानूनी जानकारी देकर सखी सेंटर की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य व तहसील साहू समाज के अध्यक्ष गोपाल साहु, अध्यक्षता-बंजारी सरपंच सीपी सिन्हा, मंच संचालक केकती साहू, विशिष्ट अतिथि नोहर साहु, पंचगण, सीमा किस्टी, सीता ध्रुव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक डीपी साहु,लवण साहु, यशवंत बैश,नीलम साहु, ममता  चन्द्राकर, कंरूणा साव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- अंबिका साहु, तामेश्वरी साहु, सुनीता,मंजु, प्रेमीन, अहिल्या, माधुरी,पुर्णिमा ध्रुव, आशा, संगीता,मोतिम,एवं ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news