धमतरी

सावन की आखिरी सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक करने शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
08-Aug-2022 3:23 PM
सावन की आखिरी सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक करने शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 अगस्त।
सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों ने शिवलिंग में जल चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर से लगे रुद्री के महानदी स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अलसुबह से ही यहां पहुंचे गए थे। शिव मंदिरों में दिनभर भक्ति गीत गूंजते रहे।

बोल बम कांवरिया संघ की अगुवाई में शिवभक्त धमतरी से समूह में रुद्री के रुद्रेश्वर मंदिर पहुंचे। रुद्री स्थित महानदी से जल लेकर भक्तों ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसके बाद शिवभक्त महानदी से जल लेकर रुद्री रोड गोकुलपुर मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। 

मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी शिव भक्तों का जत्था रामबाग सदर मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा। यहां पर शिव भक्तों का कृत्रिम बारिश से स्वागत किया गया। इसके बाद शिवभक्तों की टोली बटुकेश्वर मंदिर में जल अर्पित कर नागेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां पर शिवभक्तों ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भक्तों का जत्था इतवारी बाजार स्थित प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
 

इन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
शहर के महाकालेश्वर मंदिर, रिसाई पारा स्थित नागेश्वर मंदिर, हटकेशर वार्ड के नागदेव मंदिर, सोरिद, बठेना, पोस्ट ऑफिस वार्ड के शिव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में दिनभर भजन कीर्तन और दर्शन लाभ का सिलसिला चलता रहा। इसके पूर्व सोमवार को सुबह 5 बजे से ही बूढ़ेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए थे। सभी ने बारी-बारी से पहुंचकर जलाभिषेक किया, और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news